शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

WDG4G LOCOMOTIVE STARTUP

 WDG4G GE लोको को स्टार्ट करना 


1. लोको का सामान्य निरिक्षण एवं लोको सिक्योर होना सुनिश्चित करेंगे । 

2. हमेशा कैब -1 से ही पावर स्टार्ट करें । 

3. कैब -1 में थ्रोटल आयडल , रिवर्सर बीच में , मोड स्विच LEAD पर । EC स्विच ISOLATE पर , एवं कैब -2 में EC स्विच OFF पर होना सुनिश्चित करेंगे । 

4. MUSD स्विच बाहर की ओर एवं आग्जलरी रूम के दरवाजो का बंद होना सुनिश्चित करेंगे 1 

5. सभी ब्रेकरो का ओफ होना सुनिश्चित करने के बाद BKS लगाये । 6. EC - 1 में लाईन नं -4 , एवं 3 में सभी ब्रेकरो Right to Left कमानुसार आन करें । 

7. ALP साईड में लगे तीनो सर्किट ब्रेकरो को आन करें ।

 8. डिस्पले आन होने पर EC1 में लगे O स्टार्ट बटन को 2-3 Sec . दबाकर छोड देंगे IDisplay पर " Engine starting in Progreess " frat ETT आयेगा ।

 9. स्टाटींग के समय बैटरी वोल्ट 55V से अधिक होना जरूरी है । 10. मैसेज के अनुसार A9 को FS पर रखकर Penalty Recover करें । लोको चलाने के लिए Rev - Direction , , ECS- Run , Parking Brake Relies , Throttle - Notchup .

WDG4G STARTUP  करने के लिए विडियो देखें

WDG4G STARTUP कैसे करें

https://youtu.be/iDM0W6av724

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें