बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

WDG4 STARTUP।WDP4D ENGINE । Wdg4d startup। Wdg4 कैसे स्टार्ट करें pdf

WDG4 इंजन को स्टार्ट करने का सही तरीका


1. लोको का सिक्योर होना सुनिश्चित करें । 

2. लोको की जाँच करें ।

 3. कंट्रोल कंसोल सिक्योर करें । 

4. सभी सर्किट ब्रेकर का ऑफ़ होना सुनिश्चित करें । 

5. बॅटरी नाइफ़ स्विच को क्लोज करें । 

6. फ़्यूल ऑयल पम्प स्विच ( FPS ) ऑन करें । 

7. सर्किट ब्रेकर पॅनल पर निम्न ब्रेकर ऑन करें । ब्लेक लेबल ब्रेकर सबसे पहले ऑन करें । सफेद लेबल ब्रेकर - दूसरे क्रम पर ऑन करें । येलो लेबल ब्रेकर - तीसरे क्रम पर ऑन करें । 

8. मेन मेनू बटन को प्रैस करें । अब डाटा मीटर में जाकर स्टार्टिंग सिस्टम को सलेक्ट करें ।

 9. स्क्रीन पर TLPR ON होना सुनिश्चित करें । 

10. अब एसेसरी रूम में स्टार्ट स्विच को फ्यूल प्राइम साइड में घुमायें । रिटर्न साइट ग्लास में बिना बुलबुले का फ्यूल ऑयल भरना सुनिश्चित करें।तथा बायपास साइट ग्लास में तेल नही होना सुनिश्चित करें । 

11. स्टार्ट स्विच को इंजन स्टार्ट की तरफ़ घुमायें तथा ले शॉफ़्ट को भी लगभग एक सेमी प्रेस करें । इंजन स्टार्ट स्विच स्टार्ट पोजीशन पर 20 सेकिन्ड से ज्यादा समय तक होल्ड करके नहीं रखें , नही तो इंजन स्टार्टिंग मोटर जलने का खतरा हो सकता है । 

WDG4 STARTUP करने के लिए विडियो देखें 

https://youtu.be/apazqggkm_8

नोट : 1 . WDG4 लोको के मामले में ले शाफ्ट को एक सेमी से ज्यादा प्रेस नही करना चाहिए , नही तो ओ.एस.टी.ए. ट्रिप होकर इंजन बंद हो सकता है । 

2 . यदि किसी कारण से इंजन क्रेन्क होता है , लेकिन स्टार्ट नहीं होता तो इंजन स्टार्टिंग का पूरा सिक्वेन्स चेक करके , दो मिनट के अंतर पर फिर से इंजन स्टार्ट करना चाहिए ।

 3 . No AUX GEN OUT PUT का स्क्रीन पर मेसेज आने पर कम्पूटर का ब्रेकर ऑफ करना चाहिए एवं 20 से 25 सेकेन्ड इतंजार करने के बाद फिर से कम्पूटर ब्रेकर ऑन करना चाहिए । 4 . सभी WDP4 तथा मेधा , सीमेन्स वाले WDG4 लोको में प्राइम एवं स्टार्ट स्विच लोको पायलट कैब में ECP पर लगा है । 

5 . No Engine start run TLPR for 15 minutes का मेसेज आने पर TLPR OFF होने का इंतजार करे फ़िर इंजन स्टार्ट करें ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें