शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

एयर ब्रेक कॉन्टीन्यूटी टेस्ट करने का तरीका । Air brake continuity test। Goods train continuity test। Passenger train continuity test

 मालगाड़ी में ब्रेक कॉन्टीन्यूटी टेस्ट करने का तरीका 

Goods continuity test
एयर ब्रेक कंटिन्यूटी टेस्ट  वीडियोो देखने नीचे लिंक को क्लिक करें

https://youtu.be/Lf1wUMxe39I

1.यह सुनिश्चित करें कि इंजन से आखिरी वैगन तक के सारे BP एंगल काक खुलें हों । केवल इंजन के सामने वाले एवं आखिरी वैगन के पीछे वाले एंगल काक बंद रहेंगें ।

2. टेस्ट शुरु करने से पहले लोको पायलट एवं गार्ड के मध्य बातचीत का साधन / वाकी - टाकी मौजूद हो ।

3. BP में 5.0 Kg / cm2 प्रेशर चार्ज करें । गार्ड से सुनिश्चित करें कि उसके ब्रेकवान में BP 4.8 / 4.7 Kg / cm2 BP प्रेशर आ गया है । अगर ऐसा नहीं होता है तो गाड़ी में पूर्णतया कॉन्टीन्यूटी नहीं है तथा गाड़ी की जाँच करें / करायें । किसी भी प्रकार की कमी को पूरा करने के बाद पुनः सुनिश्चित करें कि इंजन में BP प्रेशर 5.0 Kg / cm2 आ गया हो तथा गार्ड के ब्रेकवान में 4.8 / 4.7 Kg / cm2 BP प्रेशर आ गया है । 

4.लोको पायलट BP प्रेशर 1.0 Kg / cm2 अर्थात 4.0 Kg / cm2 तक गिरायें तथा गेज / प्रेशर सेटलमेंट के लिये 1 मिनट इंतजार करें ।

एयर ब्रेक कंटिन्यूटी टेस्ट का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

5. इसके बाद (L/T SWITCH) लीड एण्ड ट्रेल काक / A - 8 को बंद करके गार्ड को अपने ब्रेकवान / लास्ट वैहिकल ( जो भी हो ) से पूरा BP प्रेशर गिराने को कहें । 

6.सुनिश्चित करे कि इंजन में BP प्रेशर ' 0 ' हो गया है ।

7. पूरा BP प्रेशर गिर जाने के बाद ब्रेकवान का BP हैण्डल या लास्ट वेहिकल के एंगल काक को बंद करने को कहें । अगर ऐसा नहीं होता है तो गाड़ी की जाँच करें / करायें तथा क्रम संख्या IV , V एवं VI को पुनः दोहरायें । इसके पश्चात  (L/T SWITCH) लीड एण्ड ट्रेल काक / A - 8 को खोल कर BP प्रेशर को 4.0 Kg / cm2 तक चार्ज करें एवं तदोपरान्त A - 9 हैण्डल को रिलीज पर करके BP प्रेशर 5.0 Kg / cm2 चार्ज करें एवं यह भी सुनिश्चित करे कि ब्रेकवान में 4.8 / 4.7 Kg / cm2 BP प्रेशर आ गया है

पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें

https://youtu.be/Lf1wUMxe39I

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें