MP- मास्टर कन्ट्रोलर से NATCH PROGRESSION AND REGRESSION
MP- यह मास्टर कन्ट्रोलर होता है । इसका प्रयोग GR के प्रोगेशन और रिग्रेशन के लिये होता है ।
इसकी निम्नलिखित पोजीशन है ।
( A ) टैक्शन साइड में 0 , - , N , +
( B ) ब्रेकिंग साइड में P , - , N , +
एक - एक नाच बढ़ाने के लिए MP को बार - बार N से + पर तथा एक - एक नाच घटाने के लिए MP को बार - बार N से - पर लाया जाता है ।
Natch progression and regression full video
MP द्वारा एक - एक नॉच बढ़ाना जब एमपी को N से + पर करते हैं तो इलेक्ट्रो वाल्व ( VE - 1 ) इनरजाइज होता है । फलस्वरूप SMGR न्यूमेटिक प्रेशर द्वारा आपरेट होकर GR को एक टैप आगे बढ़ाता है । GR के 1/2 नॉच पर पहुंचते ही MP के पोजीशन + और GR 1/2 नॉच पर बन्द के इन्टरलाक द्वारा रिले Q - 52 इनरजाइज हो जाती है और Q - 52 के अपर इन्टरलाक ( NC ) द्वारा VE - 1 डीइनरजाइज हो जाती है । VE - 1 डीइनरजाइज होने से GR का एक टैप के बाद आगे बढ़ना रूक जाता है । MP को पोजीशन + से N पर लाते ही Q - 52 डीइनरजाइज हो जाती है और Q - 52 का N / C इन्टरलाक VE - 1 की सर्किट में कान्टेक्ट बना लेता है । MP को दुबारा पोजीशन N से + पर करने से VE - 1 इनरजाइज हो जाती है , जिससे GR का एक टैप आगे बढ़ता है । परन्तु1/2 नाच पर फिर Q - 52 इनरजाइज होकर VE - 1 को डीइनरजाइज कर देती है । इस प्रकार बार - बार MP को पोजीशन N से + पर ले जाने से GR एक - एक नॉच आगे बढ़ता रहता है ।
MP के द्वारा एक -एक नाच घटना
जब MP को N से पर करते हैं तो SMGR इलेक्ट्रोवाल्व ( VE - 2 ) इनरजाइज होता है , जिससे SMGR न्यूमेटिक प्रेशर द्वारा आपरेट होकर GR को एक टैप घटाता है । GR के 1/2 नाच पर पहुंचते ही MP के पोजीशन और GR 1/2 नॉच पर बन्द के इन्टरलाक द्वारा रिले Q - 52 इनरजाइज हो जाती है । Q - 52 के N / C इन्टरलाक द्वारा VE - 2 डीइनरजाइज हो जाती है इस प्रकार एक ही टैप घटता है । MP का पोजीशन – से N पर लाते ही Q - 52 डीइनरजाइज हो जाती है और Q - 52 का N / C इन्टरलाक VE - 2 की सर्किट में कान्टेक्ट बना लेता है । MP को दुबारा पोजीशन N से पर करने से VE - 2 फिर इनरजाइज हो जाती है । जिससे GR एक और टैप घटता है । परन्तु 1/2 नॉच पर फिर Q - 52 इनरजाइज होकर VE - 2 को डीइनरजाइज कर देती है । इस प्रकार बार - बार MP को पोजीशन N से पर ले जाने से GR एक - एक नॉच घटता रहता है । जब MP को पोजीशन 0 पर लाते है तो रिले Q - 52 इनरजाइज नहीं होती और इलेक्ट्रोवाल्व VE - 2 लगातार इनरजाइज बना रहता है । जिससे GR घटकर 0 पर आ जाता है ।
पुरी जानकारी के लिए लिंक को क्लिक करें विडियो देखें
YouTube video
Thank for your valuable post..
जवाब देंहटाएंThis is NOTCH Repeater.
Thank for your valuable post..
जवाब देंहटाएंThis is NOTCH Repeater.