शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

मंगलवार, 10 नवंबर 2020

WDG6G SOUND। WDG6G LOCOMOTIVE IN INDIA

 WDG6G LOCOMOTIVE SOUND ऐसी है जैसे पानी की ट्यूबवेल में इंजन चलता आप सुन सकते हैं

आवाज़ के लिए लिंक को क्लिक


https://youtu.be/cic3jCnL5ws

https://youtu.be/cic3jCnL5ws
WDG6G SOUND👇👇👇👇👇💅

https://youtu.be/cic3jCnL5ws

शनिवार, 7 नवंबर 2020

रात्रि भत्ते की अब नहीं होगी कटौती

 Indian Railways : रेलवे के हजार कर्मचारियों ने ली राहत की सांस, रेलवे बोर्ड के एक आदेश ने उड़ा दी थी नींद, 

रेलवे के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. इन्हें अब रात्रि भत्ता के करोड़ों रुपये वापस नहीं करने होंगे. रेलवे बोर्ड के नये आदेश के बाद रेल कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. इन्होंने राहत की सांस ली है. आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने पहले वर्ष 2017 से लेकर अब तक इन कर्मियों द्वारा लिए गए रात्रि भत्ता की वसूली करने का आदेश दिया था.

संबंधित पत्र यहां से डाउनलोड कर सकते हैं

https://drive.google.com/file/d/19S1GbrXZfQBWbR_IwJ6lpKAJcnnXiJWY/view?usp=drivesdk

रेलवे के हजारों कर्मचारियों को अब रात्रि भत्ता के करोड़ों रुपये वापस नहीं करने होंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश से रेलवे कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. इस आदेश से उन कर्मचारियों लाखों रुपये बचेगा, जिनका बेसिक 43 हजार 600 रुपये से अधिक है. आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड के पुराने आदेश के अनुसार वर्ष 2017 से लेकर अब तक इन कर्मियों द्वारा लिए गए रात्रि भत्ता की वसूली की जानी थी.

रेलवे रात्रि ड्यूटी करने वाले रेल कर्मचारियों को रात्रि भत्ता देती है. रेलवे बोर्ड ने फैसला किया था कि जिस रेल कर्मचारी का बेसिक 43 हजार 600 रुपये से ज्यादा है, उसे अब रात्रि भत्ता नहीं दिया जायेगा. एक जुलाई 2017 से इस फैसले को लागू करने की बात कही गयी थी. इसके बावजूद कई कर्मचारियों को रात्रि भत्ता दिया जा रहा था


रेलवे बोर्ड ने पिछले महीने एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि जिन कर्मचारियों को 2017 से लेकर अब तक रात्रि भत्ता दिया गया है, उनसे रकम वापस ली जायेगी. रेलवे के हजारों रेल कर्मचारियों बेसिक 43 हजार 600 रुपये से अधिक है. इस आदेश से कर्मचारी परेशान थे. इस फैसले का विरोध किया गया. रेलवे बोर्ड को ज्ञापन सौंपा गया. आखिरकार रेलवे बोर्ड ने ये आदेश वापस लिया.


संबंधित पत्र डाउनलोड करें